फेस पैक से निखारे अपने चेहरे की सुन्दरता 

1)दही फेस पैक
1 बड़ा चमच दही मे 1 छोटा चमच चन्दन पाउडर मिला ले और 10 मिनट तक अपने चेहरे पर लगा छोड़ दे और फिर बाद मे ठण्डे पानी से चेहरा धो ले |

2) टोमाटो फेस पैक
1 बड़ा चमच टमाटर का गूदा ले और उसमे 2 छोटे चमच शहद मिलाकार पैक तैयार कर ले और 15 मिनट बाद चेहरा ठण्डे पानी से धो ले | यह फेस पैक सनटैन में भी लाभकारी है |


3) नींबू फेस पैक
1 बड़ा चमच नींबू का रस ले और उसमे आधा चमच शहद मिला ले और चेहरे पर 20मिनट तक लगा ले | इससे त्वचा मे कसाव आयेगा और चेहरे पर ग्लो भी |

   4)वाटरमेलोन फेस पैक

      तरबूज के जूस मे थोडा सा दही डालकर पेस्ट बना ले औरफिर चेहरे पर 15मिनट तक लगा छोड़ दे |
फिर चेहरा सूखने पर ठण्डे पानी से धो ले | इससे सनटैन मई भी रहत मिलेगी और चेहरा भी चमक जायेगा |


5) चन्दन फेस पैक
1 बडे चमच चन्दन पाउडर मे  गुलाब जल डालकर पेस्ट बना ले और चेहरे पर लगा ले और सूख जाने पर चेहरा धो ले | इससे चेहरे का रंग निखर जायेगा |

6) खीरा फेस पैक
थोड़े से खीरे को मिक्सी में दरदरा पीस ले और फिर उसमे में थोड़ी सी शकर मिलाकार कुछ देर फ्रिज में रख दे और फिर बाद में चेहरे पर लगा ले और जब यह सूख जाये तो चेहरे को रगड़े इससे चेहरे की  मृत त्वचा निकल जाएगी और चेहरा निखर जायेगा |


7) पुदीना फेस पैक
1 बड़ा चमच पुदीने की पतियों को पीस कर उसमे चुटकी हल्दी और 1 चमच गुलाब जल मिलकर पेस्ट तेयार  कर ले और चेहरें पर लगा ले | फिर सूख जाने पर ठण्डे पानी से धो ले |


8) एलोवेरा मुल्तानी फेस पैक
1 बड़ा चमच एलोवेरा ले और उसमे मुल्तानी मिट्टी पाउडर और गुलाब जल डालकर पेस्ट बना ले और फिर चेहरें पर लगा ले| चेहरा सूख जाने पर धो ले इससे चेहरें पर निखार आयेगा |

9) आम फेस पैक
आम के गुदे मे 1 छोटा चमच दही,1 छोटा चमच चन्दन पाउडर और आधा छोटा चमच शहद और चुटकी हल्दी मिलाकार पेस्ट तेयार कर ले और चेहरें पर लगा ले फिर सूख जाने पर धो ले| इससे चेहेरा चमक जायेगा |

10)आमला फेस पैक
1 बड़ा चमच आमला का रस ले और उसमे 1 चमच चन्दन पाउडर और 1 चमच मुल्तानी मिट्टी का पाउडर लेऔर पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगा ले फिर सुख जाने पर धो ले | इससे चेहरे के दाग धबे कम हो जायेगे और त्वचा मई निखार आयेगा |

 
 
 
 
 
 

Vaseline Spray Moisturiser Body Lotion



Hello Everyone,
Today I am going to review on New Continuous Spray Vaseline Intensive care spray moisturizer.



And you can also take it as a new variant of cream body lotion as in spray form which is very very easy to use .This  Vaseline Intensive care spray moisturizer is very good in summers. It makes your skin hydrates and gives an instant fresh look. The smell of this product  is very light and good. It is a water based body lotion I think specially for summers .It is good for normal skin,oily skin & also for a medium dry skin. Because I think it does not work well on very dry skin and also in harsh winters.But really good option in summers because its non greasy and non sticky formula so it makes your skin sweat free.
Price :Rs 310
Quantity : 190 ml
Packaging: It comes in yellow tin spray bottle.


How to use: Hold 4 inches from skin and spray all over body in a continuous motion. Quickly rub into moisturize skin instantly.

It also comes in 3 different variants.

Best For Very Dry skin: Vaseline Cocoa Radiant
Best For Normal, Medium, Oily skin : Vaseline Intensive care & Vaseline aloe soothe.

Pros of Vaseline Intensive care spray moisturizer:

Moisturizes and absorbs in seconds to help heal dry skin
Dispenses  evenly with one all-over spray.
Contains micro-droplets of  Vaseline  Jelly
Instantly leaves skin soft, not greasy or sticky.
Very easy to apply
Thin Texture
Smells good.

Cons of Vaseline Intensive care spray moisturizer:

No Spf
Reapply  after 4 to 5 hrs.
Expensive
Not for very dry skin or in winters.

Buy again or not: Yes i will repurchase this product again because i really like it.






Fruity Ice Tea Recipe

                                   

Ingredients:

Tea Bags 3 or 4
Apple – 1
Lemon – 1
Orange Juice – 1 Cup
Mango  Juice – 1 Cup
Method : पहले 4 कप पानी मे टी बैग्स  को उबाल ले | फिर एक मिक्सी मे संतरे का जूस और आम का रस डाले साथ मे हे बर्फ के कुछ टुकडे डाले और आपस मे सब अच्छे से मिक्स कर ले |
 फिर एक जग मे गर्म पानी निकाल ले जो टी बैग्स डालकर कर किया था | अब इस पानी को ठंडा होने पर इसमे संतरे और आम रस वाले मिक्सचर डाले और बीच मे सेब काट कर डाले और फिर थोडा सा नींबू का रस मिक्स करे और पीये |




Rose water Benefits in hindi

चेहरे के निखार के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल कैसे करे ?

गुलाब जल जो त्वचा के पी.एच सतर को बनाये रखने मे मददगार होता है |यह त्वचा से धुला और दूसरी अशुदियो को साफ़ करता है| अगर आप मुहासों की समस्या से परेशान है तो आपको इसका इस्तेमाल जरूर करना चाहिए |


1)नींबू और गुलाब जलनीबूं मे अम्लीय गुण होता है और गुलाब जल जो की ठंडक का काम करता है|मुहासों की समस्या को दूर करने के लिए दोनों उत्पाद बहुत उपयोगी है|इसके लिए एक चमच नींबू के रस मे 2 चमच गुलाब जल को मिक्स कर ले और रूई के साथ  इस घोल को चेहरे पर 20 मिनट लगा रहने दे और फिर बाद मे चहरे को पानी से धो ले|


2)चन्दन पाउडर और गुलाब जल

 चन्दन पाउडर मे एंटी बैक्टीरियल गुण होता है जिससे बैक्टीरिया नहीं पनपता | इसलिए चन्दन पाउडर मे गुलाब जल मिक्स कर के पेस्ट को चहरे पर लगाये इससे आपकी कील मुहासों की समस्या दूर होगी |

3)मुल्तानी मिटटी और गुलाब जलरोजाना मुल्तानी मिटटी मे गुलाब जल मिलकर चहरे पर जरूर लगाये इससे चेहरे पर निखार आएगा हे और साथ मे मुहासों की समस्या कम होगी|4)संतरे का छिलका और गुलाब जलसंतरे का छिलका धुप मे सुखा ले और उसका पाउडर बना ले और उसमे गुलाब जल मिलाकर इसका पेस्ट बना ले और चहरे पर लगाए इससे चहरे पर निखार आएगा और दाग धब्बे से भी छुटकारा मिलेगा क्यूकि संतरे मे विटामिन सी की मात्रा होती है |5)गर्मी के कारण होने वाला सिर दर्द को दूर करेतेज धुप के कारण कई बार सिर मे दर्द होता है तोह उससे बचने के लिए ठंडे गुलाब जल मे रुमाल भिगो कर सिर पर आधा घंटा रखे इससे सिर को ठंडक मिलेगी |6)सन टेंन को दूर करेधूप के कारण सन टेंन हो जाये तो  गुलाब जल को अपनी त्वचा पर लगा ले इससे वो ठीक हो जायेगा|7)बालों के लिएनारियल तेल मे गुलाब जल मिलकर बालों की जड़ो मे और बालों पर लगा ले इससे बालों मे चमक और मजबूती आयेगी |8)आँखों के काले घेरो के लिएगुलाब जल मे एलोवेरा डालकर आँखों के नीचे रोज रात को लगाए इससे काले घेरो की समस्या धीरे धीरे कम होना शुरू हो जाएगी |9)होठों के लिएरूखे होठों की समस्या को दूर करने के लिए  गुलाब जल मे शहद मिक्स कर के होठों पर लगाये इससे होठों पर चमक आयेगी |10)मेकअप से पहलेकोई भी मेकअप करने से पहले गुलाब जल  का इस्तेमाल चेहरे पर ज़रूर करे इससे चेहरे की ताजगी बनी रहती है |